🔳 सात महिलाओं को सौंपे गए पैंतीस पैंतीस हजार रुपये के चैक
🔳 कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी की गई साझा
🔳 भविष्य में भी हर संभव मदद का दिलाया गया भरोसा
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
बेतालघाट में नव ज्योति स्वायत्तता सहकारिता की बैठक में कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। सात महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ने को पैंतीस – पैंतीस हजार रुपये के चैक वितरित किए गए। वक्ताओं ने महिलाओं को स्वरोजगार से संबंधित कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
ब्लॉक मुख्यालय स्थित स्वायत्तता सहकारिता कार्यालय में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। ब्लाक मुख्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक नवीन पुरी ने समूहों से जुड़ी महिलाओं को कई रोजगारपरक जानकारी दी। बताया की स्वरोजगार से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है। बेहतर आय से उनकी आर्थिकी में भी तेजी से सुधार आ रहा है। ग्रामोत्थान के कृषि प्रसार अधिकारी बलविंदर सिंह, समूह अध्यक्ष जानकी लोहिया ने कृषि व पशुपालन के क्षेत्र में स्वरोजगार से जुड़ने का आह्वान किया। समूह से जुड़ी सात महिलाओं को पैंतीस पैंतीस हजार रुपये के चैक भी सौंपे गए। लाभार्थियों ने स्वरोजगार की दिशा में ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया। इस दौरान अनीता बुधोडी, जितेन्द्र कुमार, मिनाक्षी, ज्योती जोशी आदि मौजूद रहे।