=ओखलढूंगा क्षेत्र में कोसी नदी के बीच मिला शव
= भतरौजखान पुलिस टीम ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
(((दलिप सिंह नेगी/अंकित सुयाल/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
कोसी नदी में बहे बुजुर्ग किसान का शव 15 किलोमीटर दूर बेतालघाट व कोटाबाग ब्लॉक की सीमा पर ओखलढूंगा क्षेत्र से बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। लगातार चले सर्च अभियान के बाद बुजुर्ग किसान का शव चार दिन बाद मिला।
बेतालघाट ब्लॉक के कटीमी गांव निवासी बुजुर्ग किसान हरी गिरी (75 वर्ष) पुत्र राम गिरी बीते सोमवार को बिसगुली क्षेत्र से कोसी नदी पार कर घर की ओर आ रहे थे देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिजनों को चिंता सताने लगी। परिजनों ने ग्रामीणों को सूचना दे खोजबीन शुरू की पर कुछ पता नहीं लग सका। बाद में थाना पुलिस बेतालघाट व राजस्व पुलिस को भी सूचना दी गई। थानाध्यक्ष बेतालघाट प्रेम विश्वकर्मा व प्रशासन की टीम ने गोताखोर की मदद से सर्च अभियान चलाया पर कुछ पता नहीं लग सका। गुरुवार को घटनास्थल से 15 किमी दूर एक अज्ञात शव मिलने की सूचना क्षेत्र पंचायत सदस्य ओखलढुंगा नंदन सिंह ने थानाध्यक्ष बेतालघाट को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ओखलढूंगा को रवाना हुई। कोसी नदी के बीच में फंसे शव को रेस्क्यू कर किनारे लाया गया। पहचान बुजुर्ग किसान हरीश गिरी के रूप में हुई। सीमा क्षेत्र भतरौजखान पुलिस का होने के चलते भतरौजखान पुलिस टीम ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।