🔳 मृतक के बड़े भाई ने लगाया सनसनीखेज आरोप
🔳 पांच लोगों पर हत्या में शामिल होने का जताया अंदेशा
🔳 घटना पर पर्दा डालने को दिया गया जहर के सेवन का रुप
🔳 काशीपुर व नैनीताल पुलिस को सौंपेंगे तहरीर
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
रामगढ़ ब्लॉक के सौराल गांव में हुई घटना में नया मोड़ आ गया है। युवती की तलाश में गांव पहुंचे काशीपुर के युवक की मौत को स्वजनों ने सुनियोजित ढंग से हत्या करार दिया है। मृतक के भाई रजत कुमार ने पांच लोगों पर छोटे भाई को मार डालने का आरोप लगाया है। जल्द हत्या में लिप्त लोगों के खिलाफ काशीपुर व नैनीताल पुलिस को तहरीर सौंपने की बात कही है। भाई के जहर का सेवन कर लेने की बात को झूठ करार दिया है।
रामगढ़ ब्लॉक के सौराल गांव पहुंचे हल्दूशाहू, कुंडा, काशीपुर निवासी यश कुमार (22) पुत्र कशमिरी लाल की बीते दिनों मौत हो गई। युवक के गांव पहुंचकर नैनीताल से ननिहाल पहुंची युवती से साथ चलने की जिद करने तथा साथ न चलने पर जहर खाकर जान दे देने की बात सामने आई। बाद में यश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंपा। हल्दूशाहू गांव में मृतक की अंत्येष्टि की गई। अब मृतक के भाई रजत कुमार ने पूरी घटना पर सवाल खड़े कर भाई को मार डालने का आरोप लगा सनसनी फैला दी है। रजत के अनुसार भाई यश व युवती दोनों एक दूसरे को अच्छे से जानते थे। युवती कई बार उनके घर भी आ चुकी थी। अप्रैल में दोनों की शादी की बात भी चल रही थी की भाई को गांव बुलाकर मौत के घाट उतार दिया गया। आरोप लगाया की यश कभी भी इतनी दूर तक नहीं जा सकता था। सुनियोजित ढंग से उसे गांव तक बुलवाया गया और फिर पांच लोगों ने उसकी हत्या कर डाली और घटना को छिपाने के लिए उसे जहर खाकर जान दे देने का रुप दे दिया गया। रजत के अनुसार भाई के शरीर में चोट के कई निशान भी थे। भाई रजत ने घटना का खुलासा करने को जल्द काशीपुर व नैनीताल पुलिस की मदद लेने की बात भी कही है साथ ही छोटे भाई को मौत के घाट उतारने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई पर जोर दिया है।