🔳 सूचना पर पहुंची रामगढ़ पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान
🔳 बामुश्किल खाई से बाहर निकाल पहुंचाया गया अस्पताल
🔳 मुक्तेश्वर महादेव मंदिर को रवाना हुए थे दोनों पर्यटक
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
पहाड़ घुमने निकले पर्यटकों की स्कूटी खाई की ओर गिरने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को बामुश्किल सड़क तक पहुंचाया गया जहां से दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ भेजा गया।
शनिवार को विवेकानंद कॉलोनी, गाजियाबाद निवासी अनुपम गुप्ता व ललित पांडे टैक्सी स्कूटी यूके 04 टीबी 6070 में सवार होकर रामगढ़ रोड से मुक्तेश्वर महादेव मंदिर को रवाना हुए। दोनों लक्ष्मीखान तिराहे से करीब दो किलोमीटर आगे पहुंचे ही थे एकाएक स्कूटी असंतुलित होकर गहरी खाईं में जा गिरी। स्कूटी सवारों को खाई की ओर पलटते देख मल्ला रामगढ़ निवासी हेम चंद पांडे ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रामगढ़ चौकी प्रभारी गुलाब सिंह कंबोज की अगुवाई में रेस्क्यू अभियान शुरु किया। कड़ी मशक्कत के बाद स्टेचर की मदद से घायलों को खाई से बामुश्किल बाहर निकाल सड़क तक पहुंचाया गया। आपातकालीन 108 सेवा की मदद से दोनों को उपचार के लिए सीएचसी रामगढ़ भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों का उपचार किया।