🔳 बेतालघाट ब्लॉक के तल्ला गांव में हुई गोष्ठी
🔳 कई अन्य बिंदुओं पर भी दी गई विस्तार से जानकारी
🔳 पशुपालकों को मवेशियों को बिमारियों से बचाने के बताए तौर तरीके
🔳 सामूहिक चर्चा कर किसानों व पशुपालकों की समस्या का किया गया समाधान
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के तल्लागांव में हुई गोष्ठी में किसानों को जलवायु अनुकूल कृषि पर कई अहम जानकारियां दी गई। पशुपालकों को मवेशियों में होने वाली बिमारियों के बारे में बता बिमारियों से बचाव के तौर तरीके बताए गए। विशेषज्ञों ने किसानों व पशुपालकों से गोष्ठी में मिली जानकारी का लाभ उठाने का आह्वान किया।
उपकार एलसी तल्लागांव से चयनित प्रगतिशील समूह सदस्यों को क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर पर हुए कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर जानकारी साझा की गई। वक्ताओं ने कहा की जलवायु अनुकूल आधारित खेती अपनाकर बेहतर उपज की पैदावार कर आय में बढ़ोतरी संभव है। अच्छी उपज होने व आय में बढ़ोतरी से किसानों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आता है। मृदा परीक्षण के तौर तरीके भी समझाए गए। किसानों को मशरुम उत्पादन, रेशम किट पालन, मधुमक्खी पालन, इंटीग्रेटेड फार्मिंग, मृदा सौर्यकरण, मल्चिंग, ड्रिप इरीगेशन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग टैंक, बेमौसम सब्जियों के उत्पादन, नर्सरी प्रबंधन आदि पर भी विस्तार से जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने पशुपालकों को मवेशियों को विभिन्न बिमारियों से बचाने की जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों से सामूहिक चर्चा कर समस्याओं का निदान भी किया। जिला सहायक परियोजना प्रबंधक अवनीश पांडे ने किसानों व पशुपालकों से जानकारियों का लाभ उठाने का आह्वान किया। भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन का भरोसा दिलाया। इस दौरान भाष्कर जोशी, अतुल चमोली, प्रदीप सेमवाल, महेश पुरी, बलविंदर सिंह, हरीश, अनीता जलाल, दीपा देवी, मीना देवी, मीनाक्षी देवी, लीला देवी, पूनम, तनुजा, चंपा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *