= हिमाचल से गांव पहुंचे व्यक्ति में हुई पुष्टि
= परिजनों के भी लिए गए स्वैब के नमूने
= संक्रमित को किया गया होम आइसोलेट

(((विरेन्द्र बिष्ट/सुनील मेहरा/फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के हली गांव निवासी व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है। चिकित्सा प्रभारी के निर्देश पर स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने संक्रमित के परिवार के भी स्वैब के नमूने लिए हैं। अब रिपोर्ट का इंतजार है। वही बजेडी़ गांव में डेढ़ सौ लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है।
कुछ माह तक शांत रहने के बाद अब एक बार फिर कोरोना ने गांव में दस्तक दे दी है। ब्लॉक के हली गांव में हिमाचल से दस दिन पूर्व गांव पहुंचे व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीएचसी गरमपानी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सतीश पंत के अनुसार व्यक्ति को होम आइसोलेशन में रखा गया है साथ ही संक्रमित के परिजनों के भी स्वैब के नमूने जांच को लिए गए है। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने सावधानी बरतने के निर्देश भी दे दिए गए हैं। इधर बजेड़ी गांव में भी करीब डेढ़ सौ ग्रामीणों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाए जाने की राहत भरी खबर है।