🔳 पैराफिट निर्माण में बड़े बड़े पत्थरों के इस्तेमाल पर हरकत में विभाग
🔳 सात करोड़ रुपये के बजट से किए जा रहे कार्यों में धांधली से क्षेत्रवासी आक्रोशित
🔳 घटिया कार्य कर बजट की बर्बादी का लगाया आरोप
🔳 गुणवताविही कार्य किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]

ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट समेत दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर सात करोड़ रुपये का भारी बजट होने के बावजूद पैराफिट निर्माण में बड़े बड़े पत्थरों के इस्तेमाल का मामला तूल पकड़ने पर लोनिवि के अधिशासी अभियंता हीरा सिंह ने सख्त रुख अपना लिया है। पैराफिट में भरे गए सभी पत्थरों को हटवा गुणवत्तायुक्त कार्य के निर्देश दिए गए हैं। अनियमितता पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग पर खतरा टालने को राज्य सरकार ने सात करोड़ रुपये का भारी भरकम बजट उपलब्ध कराया है। रविवार को मोटर मार्ग पर सूरीफार्म क्षेत्र के समीप पैराफिट निर्माण के दौरान बड़े बड़े पत्थरों का इस्तेमाल किए जाने का खुलासा होने पर स्थानीय लोगों ने गहरा रोष जताया। घटिया कार्य कर सरकारी बजट की बर्बादी का आरोप भी लगाया। घटिया निर्माण कार्यों को ध्वस्त कर कार्रवाई संस्था पर जुर्माना लगाने की मांग भी उठाई। कहा की खैरना से जहां तक भी पैराफिट निर्माण किए गए हैं उसमें बड़े बड़े पत्थरों का इस्तेमाल कर जनहित से खिलवाड़ किया गया है। लोगों ने सभी घटिया पैराफिटो को ध्वस्त करने तथा नए सिरे से गुणवत्तायुक्त कार्य करवाने पर जोर दिया। मामले के जोर शोर से उठने के बाद अधिशासी अभियंता हीरा सिंह के निर्देश पर हालांकि बड़े बड़े पत्थरों को तत्काल हटवा भी दिया गया। व्यापारी नेता विरेन्द्र सिंह बिष्ट, गजेंद्र सिंह, मनोज सिंह, दीपक सिंह बिष्ट ने आरोप लगाया की पैराफिट निर्माण कर रही कंपनी मनमानी पर आमादा है। यदि अधिशासी अभियंता को जानकारी नहीं दी गई होती तो मानक के उल्ट बड़े बड़े पत्थर भर घटिया पैराफिट का निर्माण कर दिया जाता। अधिशासी अभियंता हीरा सिंह के अनुसार घटिया कार्य कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। पत्थरों को हटवा दिया गया है। मानक से ज्यादा पत्थर डाले जाने पर कार्रवाई की जाएगी।