= बीते वर्ष समीपवर्ती हली गांव में मार डाला था ग्रामीण
= कई गांव में रुख करने के बाद एक बार फिर हरतपा को हुई वापसी
= क्षेत्र पंचायत सदस्य ने उठाई भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग
(((हरीश चंद्र/मनीष कर्नाटक/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी राजमार्ग से सटे अलग-अलग गांवों में भालू की मौजूदगी से ग्रामीण दहशत में है। तमाम गांवों में देखे जाने के बाद अब भालू हरतपा गांव की ओर रुख कर गया है। बीते वर्ष ही हरतपा गांव के समीप भालू ने एक ग्रामीण को मार डाला था। क्षेत्र पंचायत सदस्य ने तत्काल भालू के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग उठाई है।
बीते वर्ष हली गांव में भालू ने खेत में कार्य करते वक्त ग्रामीण को मार डाला था अब भालू एक बार फिर हरतपा क्षेत्र में दिखाई दे रहा है ग्रामीणों के अनुसार स्थानीय गणेश चंद्र के आवास के आसपास भालू के मंडराने से ग्रामीण दहशत में हैं। इससे पूर्व भी ग्रामीण उल्गौर व धारी तथा कैची क्षेत्र में देखा गया। ग्रामीणों के अनुसार अब के साथ उसके दो छोटे बच्चे भी हैं जिससे खतरा और बढ़ गया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य रुचि आर्या ने वन विभाग को भी सूचना दी है। बीडीसी रुचि आर्या का आरोप है कि वन विभाग भी मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा। ऐसा लगता है मानो संबंधित विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। क्षेत्र पंचायत सदस्य ने तत्काल भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो फिर ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन शुरू किया जाएगा।