🔳 गरमपानी – खैरना के नौनिहालों को खेल मैदान का इंतजार
🔳 नदी किनारे खेलकर बेहतर खिलाड़ी बनने का देख रहे सपना
🔳 एक अदद खेल मैदान तक न होने से बच्चे हो रहे परेशान
🔳 कई बार उठ चुकी आवाज बावजूद नहीं ली जा रही सुध
🔳 बड़े बड़े दावों के बीच खेल मैदान बन चुका सपना
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी खैरना क्षेत्र के नौनिहालों के लिए खेल मैदान सपना बन चुका है। एक अदद खेल मैदान तक न होने से नौनिहाल नदी किनारे तथा बंजर खेतों में खेलकर बेहतर भविष्य के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। कई बार खेल मैदान निर्माण की मांग तक उठ चुकी है बावजूद जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे जिसका खामियाजा नौनिहालों को भुगतना पड़ रहा है।
नौनिहालों के शारीरिक विकास को व्यायाम तथा खेलकूद को अति आवश्यक माना है। शुरुवाती दिनों में बेहतर खेलकूद कर नौनिहाल कई खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर भविष्य भी तैयार कर सकते हैं। समय समय पर सरकार भी नौनिहालों को खेलों की ओर तैयार करने की योजनाएं भी बनाती है पर गरमपानी खैरना व आसपास के क्षेत्रों के नौनिहाल खेल मैदान के अभाव में ही खेलकूद से वंचित हो जा रहे हैं। मजबूरी में बच्चों को शिप्रा व कोसी नदी किनारे उबड़-खाबड़ स्थानों तथा बंजर खेतों में खेलकर मन बहलाना पड़ रहा है। खेल मैदान न होने से बच्चे भविष्य में एक बेहतर खिलाड़ी कैसे बनेंगे यह भी बड़ा सवाल बना हुआ है। खेलने के लिए एक अदद मैदान न होने से नौनिहाल भी मायूस हो चुके हैं। क्षेत्रवासी कई बार खेल मैदान की मांग भी उठा चुके हैं बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। स्थानीय मनीष तिवारी, मनोज नैनवाल, विवेक पंत, कैलाश नैनवाल, योगेश पांडे, दीपक पांडे, फिरोज अहमद आदि ने क्षेत्र में सरकारी भूमि चयनित कर खेल मैदान के निर्माण की पुरजोर मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *