= लोगों से किया गया योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान

(((मनीष कर्नाटक/अंकित सुयाल/कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))

जूनियर हाईस्कूल सुयालबाडी़ परिसर में समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में शिविर लगा। 550 व्यक्तियों को विभिन्न कृत्रिम अंग के साथ 20 व्यक्तियों का टीकाकरण तथा 21 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई। कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।

विद्यालय परिसर में लगे शिविर की अध्यक्षता विधायक संजीव आर्या ने की। उन्होंने विभागीय योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान करीब 550 व्यक्तियों को विभिन्न कृत्रिम अंग, 20 व्यक्तियों की कोविड टीकाकरण तथा 21 लोगों की आरटीपीसीआर जांच कर स्वैब के नमूने लिए गए। समाज कल्याण विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं के 11 आवेदन पत्रों को शिविर स्थल पर ही स्वीकृति प्रदान की गई। इस दौरान दर्जा राज्यमंत्री पीसी गोरखा, ब्लाक प्रमुख रामगढ़ पुष्पा नेगी, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, तहसीलदार बरखा जलाल, असलम अली, मंडल अध्यक्ष रमेश सुयाल, तारा सिंह मेहरा, एस लाल आदि मौजूद रहे।