🔳 ग्रामीणों ने डीएम, एसएसपी व कुमाऊं आयुक्त को भेजा ज्ञापन
🔳 दहशत का माहौल बनाने व जांच प्रभावित करने का लगाया आरोप
🔳 स्थानीय युवक के खिलाफ राजस्व उपनिरीक्षक की तहरीर पर भड़के लोग
🔳 राजस्व उपनिरीक्षक को बर्खास्त करने की उठाई पुरजोर मांग
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

बेतालघाट तहसील के जोशीखोला क्षेत्र में तैनात रहे विवादित राजस्व उपनिरीक्षक के स्थानीय युवक के खिलाफ बेतालघाट थाने में तहरीर दिए जाने की सूचना पर क्षेत्र के लोग भड़क उठे। कुमाऊं आयुक्त, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भेज राजस्व उपनिरीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए। उच्चाधिकारियों से राज्स्व उपनिरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने तथा उसे बर्खास्त करने की पुरजोर मांग उठाई गई। लोगों ने पटवारी के खिलाफ नारेबाजी भी की।
सोमवार को बेतालघाट क्षेत्र के कई पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण तहसील तथा थाने पहुंचे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह मीणा, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत तथा जिलाधिकारी वंदना सिंह को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भेज आरोप लगाया की बीते दिनों घंघरेठी गांव में 108 नाली जमीन की रजिस्ट्री के मामले में राजस्व उपनिरीक्षक राजपाल विवादों में रहे। ग्रामीणों के आक्रोशित होने के बाद उपजिलाधिकारी विपिन चंद्र पंत ने राजस्व उपनिरीक्षक को श्री कैंची धाम तहसील में रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय से संबद्ध कर दिया। ज्ञापन के माध्यम से बताया की अब राजस्व उपनिरीक्षक ने दहशत का माहौल बनाने व अपने पद का ग़लत इस्तेमाल कर जोशीखोला निवासी तरुण शर्मा के खिलाफ बेतालघाट थाने में तहरीर दी है। बताया है की विवादित राजस्व उपनिरीक्षक स्थानीय युवक के खिलाफ तहरीर देकर जांच को भी प्रभावित करना चाहता है‌‌ साथ ही पूरे क्षेत्र को अशांत करना चाहता है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से विवादित पटवारी को तत्काल बर्खास्त करने की मांग उठाई। दो टूक चेतावनी दी की यदि मामले में न्यायोचित कार्रवाई नहीं की गई तो क्षेत्र के लोगों को मजबूरन आंदोलन को विवश होना पडेगा। इस दौरान प्रमोद जोशी, हिमांशु तिवारी, पंकज जोशी, केवल जैडा, अर्जुन, कैलाश, गणेश तिवारी, तरुण शर्मा, नवीन चमकनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *