🔳 फुटपाथ न होने से हाइवे पर आवाजाही बनी मजबूरी
🔳 तेज रफ्तार दौड़ रहे वाहनों से ख़तरे में पड़ रही जिंदगी
🔳 कई लोग वाहनों की चपेट में आकर हो चुके हैं जख्मी
🔳 जिम्मेदारों की अनदेखी स्थानीय लोगों पर पड़ रही भारी
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी से खैरना बाजार तक अब फुटपाथ की जरुरत महसूस होने लगी है। फुटपाथ न होने से हाईवे पर तेज रफ्तार दौड़ रहे वाहनों से बाजार क्षेत्र में आवाजाही करने वाले राहगीरों व स्कूली बच्चों की जिंदगी पर खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय लोगों ने भी बाजार क्षेत्र में पैदल आवाजाही को सुरक्षित फुटपाथ निर्माण पर जोर दिया है।
तमाम गांवों के मध्य व हाईवे पर स्थित खैरना गरमपानी बाजार लगातार विकसित होता जा रहा है। करीब दो किलोमीटर लंबे क्षेत्रफल में बसे बाजार क्षेत्र में आसपास के गांवों से लोग खरीददारी को पहुंचते हैं। गांवों का मुख्य बाजार होने से बाजार क्षेत्र में दिनभर भीड़भाड़ भी रहती है। बाजार से होकर निकलने वाले अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर वाहनों का दबाव अधिक होने से बाजार क्षेत्र में आवाजाही करने वाले लोगों पर दुर्घटना का खतरा बना रहता है। पूर्व में कई लोग तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर चोटील तक हो चुके है। व्यस्त बाजार क्षेत्र में फुटपाथ न होने से स्कूली बच्चे व राहगीर जान हथेली पर रख हाईवे पर आवाजाही को मजबूर हैं। बुजुर्गो को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पूर्व में भी कई बार बाजार क्षेत्र में फुटपाथ निर्माण की मांग उठ चुकी है बावजूद सुध नहीं ली जा रही जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। बाजार क्षेत्र का लगातार विस्तार होता जा रहा है पर बाजार क्षेत्र में चलने को रत्ती भर जगह नहीं बची है। ऐसे में कभी भी बड़ी घटना के सामने आने का भी अंदेशा बना हुआ है। स्थानीय व्यवसाई गोविन्द सिंह नेगी, मनीष तिवारी, फिरोज अहमद, राकेश जलाल, दीवान सिंह, मनोज नैनवाल, भैरव नैनवाल आदि ने बाजार क्षेत्र में सुरक्षित आवाजाही को फुटपाथ निर्माण किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *