🔳 पीएमश्री योजना के तहत जेएनवी प्रबंधन ने बढ़ाए कदम
🔳 विभिन्न विषयों पर ज्ञानवर्धक पुस्तकें कराई उपलब्ध
🔳 स्कूली बच्चों के साथ ही अभिभावक व ग्रामीण भी होंगे लाभान्वित
🔳 गंगोरी गांव स्थित विद्यालय परिसर में हुआ कार्यक्रम
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाड़ी) ने पीएम श्री योजना के तहत रामगढ़ ब्लॉक के गंगोरी गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सामुदायिक पुस्तकालय की स्थापना कर दी है पुस्तकालय में कई अलग अलग विषयों पर ज्ञानवर्धक पुस्तकें उपलब्ध कराई गई है। सामुदायिक पुस्तकालय के लाभ नौनिहालों के साथ ही स्थानीय लोगों को मिल सकेगा।
विद्यालय परिसर में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ जेएनवी के प्रधानाचार्य पीसी उपाध्याय व निवर्तमान ग्राम प्रधान अर्जुन सिंह ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य पीसी उपाध्याय ने कहा की पीएमश्री योजना के तहत सामुदायिक सेवा के उद्देश्य से पुस्तकालय स्थापित किया गया है। पुस्तकालय का उद्देश्य सामाजिक जागरुकता, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाव, स्वच्छता, महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए जागरुक करना है। पुस्तकालय में महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित ज्ञानवर्धक पुस्तकें उपलब्ध कराई गई है। निवर्तमान ग्राम प्रधान अर्जुन सिंह ने कहा की सामुदायिक पुस्तकालय से निश्चित रुप से विद्यालय के नौनिहालों के साथ ही अभिभावक व स्थानीय लोग भी लाभान्वित हो सकेंगे। उन्होंने जेएनवी प्रबंधन का भी आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश गुणवंत ने भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की तथा पुस्तकालय का लाभ उठाने की अपील अभिभावकों व ग्रामीणों से की। इस दौरान नारायण सिंह धर्मशक्तू, नीरज तिवारी, गीता नेगी समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।