🔳 बेतालघाट ब्लॉक में पंजीकृत 557 में से 549 ने दी परीक्षा
🔳 रामगढ़ ब्लॉक में शत प्रतिशत रही परीक्षार्थियों की उपस्थिति
🔳 बेतालघाट में दस जबकि रामगढ़ ब्लॉक में बनाए गए हैं पांच परीक्षा केंद्र
🔳 शांतिपूर्ण परीक्षा को समुचित शिक्षकों को तैनाती
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

विकासखण्ड बेतालघाट व रामगढ़ ब्लॉक में पहले दिन इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। रामगढ़ में पांच जबकि बेतालघाट में दस परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बेतालघाट ब्लॉक में पंजीकृत 557 में से 549 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे। आठ विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। रामगढ़ के सभी केंद्रों में शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
शुक्रवार को बोर्ड परीक्षाओं के पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा हुई। बेतालघाट ब्लॉक में जीआइसी भतरौजखान, खैरना, लोहाली, रातीघाट, ऊंचाकोट, धनियाकोट, सिमलखा, बेतालघाट, गरजोली व मल्लीसेठी विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।सभी केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई। पंजीकृत 557 में से 549 विद्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे जबकि आठ विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। जीआइसी लोहाली में दो, खैरना एक, भतरौजखान में दो तथा जीआसी ऊंचाकोट में तीन विद्यार्थी गैरहाजिर रहे। इधर रामगढ़ ब्लॉक में नारायण स्वामी इंटर कॉलेज तल्ला रामगढ़, जीआइसी नथुवाखान, सूपी, मोना व ल्वेशाल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी गितिका जोशी के अनुसार सभी पांच केंद्रों में पंजीकृत 306 अभ्यर्थियों ने हिंदी की परीक्षा दी। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। बताया की सभी केंद्रों की मॉनिटरिंग की जा रही है। समुचित शिक्षकों की डूयूटी लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *