🔳 राहगीर व दो पहिया वाहन सवार चपेट में आने से बाल बाल बचे
🔳 वाहन के पलटने से हाईवे पर ठप हुई आवाजाही
🔳 बाजार क्षेत्र में लगी छोटे बड़े वाहनों की कतार
🔳 पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन हटाकर यातायात कराया सुचारु
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर गरमपानी बाजार क्षेत्र में सीमेंट से लदा पिकअप वाहन पलटने से अफरातफरी मच गई। गनीमत रही की कोई राहगीर व वाहन चपेट में नही आया और बड़ा हादसा टल गया। वाहन के पलटने से यातायात भी ठप हो गया। खैरना पुलिस की टीम ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाकर यातायात सुचारु करवाया।
गुरुवार को समीपवर्ती सूरीफार्म गांव निवासी नारायण पिकअप वाहन यूके 04 सीसी 1367 में सीमेंट लादकर रवाना हुआ। चालक नारायण बाजार के समीप तेज रफ्तार स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में वाहन पर संतुलन खो बैठा नतीजतन वाहन असंतुलित होकर हाईवे के बीचोंबीच पलट गया। वाहन पलटने की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। वाहन के अंदर फंस चुके चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। गनीमत रही की कोई राहगीर वाहन की चपेट में नही आया और बड़ा हादसा टल गया। सूचना पर एएसआई हरभजन सिंह राणा, राजेंद्र सती, जगदीश धामी मौके पर पहुंचे। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से दोनों और छोटे बड़े वाहनों की कतार लग गई। पुलिस टीम ने क्रेन की मदद से बामुश्किल वाहन को हाईवे से हटाकर यातायात सुचारु करवाया। यातायात सुचारु होने के बाद यात्रियों ने भी राहत की सांस ली।