= हर कदम पर हो रहा दुर्घटना का खतरा
= ग्रामीण जान जोखिम में डाल कर रहे आवाजाही
(((अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
ग्रामीण सड़कें झाड़ियों से पटी पड़ी है बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है आवाजाही में दुर्घटना का खतरा बना हुआ है ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे।
चल बड़ी से तमाम गांवों को जोड़ने वाला रामगढ़ मोटर मार्ग बदहाली का दंश झेल रहा है वहीं बड़ी-बड़ी गाड़ियां होने से दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है नहीं जाती घाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर भी गाजर घास का कब्जा हो चुका है हर मोड़ पर लाकर देनी पड़ी है सामने से आ रहे वाहन दिखाई नहीं दे रहे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है उनका आरोप है कि कई अधिकारी व नेता मोटर मार्गो से आवाजाही करते हैं पर उन्हें झाड़ियां दिखाई नहीं दे रही जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है तत्काल सड़क किनारे हो रही है साड़ी कटान किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।