🔳 ग्रामीणों के आक्रोशित होने पर लोनिवि के अफसर निरीक्षण को पहुंचे
🔳 सुयालबाडी – ओडाखान मोटर मार्ग पर क्रश बैरियर निर्माण का किया गया निरीक्षण
🔳 विभागीय टीम ने रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग पर लिया गतिमान कार्यों का जायजा
🔳 जिला योजना के बजट से मझेडा डोबा मार्ग पर किए जा रहे कार्य भी देखें
🔳 तय समय पर गुणवत्तायुक्त कार्य पूरा करने के निर्देश
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण सुयालबाडी – ओडाखान मोटर मार्ग पर क्रश बैरियर निर्माण में अनियमितता का मामला जोर-शोर से उठने के बाद विभागीय अधिकारियों ने बेतालघाट व रामगढ़ ब्लॉक क्षेत्र में किए जा रहे निर्माण कार्यों का ताबड़तोड़ निरीक्षण किया। ओडाखान – रामगढ़ मोटर मार्ग पर क्रश बैरियरों का भी जायजा लिया। लोनिवि के अधिशासी अभियंता हीरा सिंह के अनुसार अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खतरे वाले स्थानों को चिह्नित कर क्रश बैरियर स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला योजना से संचालित कार्यों को भी तय समय पर पूरा करने को कहा गया है।
छह करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट से सुयालबाडी – ओडाखान मोटर मार्ग पर सुरक्षित यातायात के लिए स्थापित किए जा रहे क्रश बैरियर निर्माण में अनियमितता का आरोप लगा ग्रामीणों के आक्रोशित होने के बाद नारेबाजी करने से गंभीर सवाल खड़े हो गए। ग्रामीणों ने भारी-भरकम बजट के बावजूद खतरे वाले स्थानों की अनदेखी करने, कच्चे स्थानों पर ही क्रश बैरियर लगा इतिश्री करने व कार्य अधूरा छोड़ दिए जाने पर नाराजगी जताई। मामले के तूल पकड़ने पर हरकत में आए लोनिवि के अफसरों ने तत्काल मोटर मार्ग पर लगाए गए क्रश बैरियरों का निरीक्षण किया। अधिशासी अभियन्ता हीरा सिंह ने कार्यों का जायजा ले कार्यदाई संस्था के कर्मचारी के पेंच कसे। गुणवत्ता के साथ तय समय पर कार्य पूरा करने तथा खतरे वाले स्थानों को चिह्नित कर क्रश बैरियर लगाने के निर्देश दिए। विभागीय टीम ने रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग पर भी सुरक्षात्मक कार्यों की जांच की। जिला योजना के बजट से मझेडा – मोटर मार्ग पर किए जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। विभागीय टीम ने ठेकेदारों को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को निर्देशित किया। साफ कहा की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिशासी अभियंता हीरा सिंह के अनुसार समय समय पर औचक निरीक्षण भी किया जायेगा। अनियमितता मिली तो कार्रवाई होगी।