🔳 ताबड़तोड़ चालान कर वसूला नौ हजार रुपये जुर्माना
🔳 पुलिस की सख़्ती से वाहन चालकों में मच गया हड़कंप
🔳 शांति व्यवस्था भंग करने वालों को भी लिया गया रडार पर
🔳 दस लोगों का पुलिस एक्ट में किया गया चालान
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना पुलिस की टीम ने विशेष चैकिंग अभियान चलाकर ताबड़तोड़ चालान किए। पुलिस के एकाएक चले अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने 18 लोगों के चालान कर नौ हजार रुपये जुर्माना वसूला। बाजार क्षेत्र में गस्त के दौरान शांति व्यवस्था बिगाड़ रहे दस लोगों का पुलिस एक्ट में चालान कर कड़ी फटकार भी लगाई। चेताया की व्यवस्था से खिलवाड़ करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह मेहरा की अगुवाई में खैरना पुलिस की टीम ने हाईवे पर लोहाली क्षेत्र में डेरा डाल विशेष चैकिंग अभियान चलाया। तेज रफ्तार, बगैर कागजात, मानक से अधिक यात्री ढोने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसा गया। बगैर हेलमेट दोपहिया वाहन दौड़ा रहे युवकों को भी पुलिस ने रडार पर लिया। पुलिस ने करीब 15 वाहन चालकों के चालान कर नौ हजार रुपये जुर्माना वसूला। पुलिस की सख़्ती व चैकिंग अभियान से दिनभर वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। चैकिंग अभियान के बाद पुलिस ने गरमपानी, खैरना, लोहाली, छड़ा, चमड़ियां आदि बाजार क्षेत्रों में शांति व्यवस्था से खिलवाड़ कर रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस एक्ट में दस चालान किए। चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह मेहरा के अनुसार अभियान आगे भी जारी रहेगा। नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान एएसआई हरभजन सिंह राणा, राजेंद्र सती, जगदीश धामी, दर्शन चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *