🔳 सुयालबाड़ी बाजार से कुछ दूर हुई दुर्घटना, आवाजाही हुई ठप
🔳 ट्रक के अंदर फंसे चालक को पुलिस ने बाहर निकाल पहुंचाया अस्पताल
🔳 गनीमत रही सिलेंडर रहे सुरक्षित, बड़ा हादसा टला
🔳 यातायात सुचारु होने के बाद यात्रियों ने ली राहत की सांस
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सिलेंडरों से लदा ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। हादसे से हाईवे पर यातायात भी ठप हो गया। सूचना पर पहुंची क्वारब पुलिस की टीम ने बामुश्किल यातायात सुचारु करवाया। गनीमत रही की सभी सिलेंडर सुरक्षित रहे और बड़ा हादसा टल गया। कुछ देर बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन के सिलेंडरों को दूसरे वाहन से गंतव्य को भेजा गया।
मंगलवार को अमौरी गांव चंपावत निवासी दीपक भट्ट हल्द्वानी से ट्रक यूके 04 सीबी 3124 में हल्द्वानी से दो सौ से अधिक गैस सिलेंडर लेकर दन्या (अल्मोड़ा) की ओर रवाना हुआ। शाम के समय दीपक हाईवे पर सुयालबाड़ी बाजार से कुछ आगे पहुंचे ही था की एकाएक वह ट्रक पर संतुलन खो बैठा। नतीजतन ट्रक असंतुलित होकर हाईवे के बीचोंबीच पलट गया। सिलेंडरों से भरे ट्रक के पलटने से हड़कंप मच गया। सूचना क्वारब पुलिस को भेजी गई। क्वारब पुलिस के विजय आगरी व गोपाल बिष्ट मौके पर पहुंची। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के अंदर फंसे चालक को बामुश्किल बाहर निकाल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी भिजवाया। ट्रक के हाईवे पर पलटने से यातायात भी ठप हो गया। पुलिस ने यातायात सुचारु करवाया। गनीमत रही की दुर्घटनाग्रस्त में लदे सिलेंडर क्षतिग्रस्त नहीं हुए और बड़ा हादसा टल गया। पुलिस टीम की निगरानी में सिलेंडर को दूसरे वाहन से दन्या को भेजा जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *