🔳 बाइक सवार व वाहन चपेट में आने से बाल बाल बचे
🔳 हाटमिक्स प्लांट की घेराबंदी को लगाई गई है टीन की चादर
🔳 क्षेत्रवासियों ने लापरवाह रवैए पर जताई नाराजगी
🔳 जल्द व्यवस्था में सुधार की उठाई मांग
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर छड़ा क्षेत्र में हाटमिक्स प्लांट की टीन एकाएक हाईवे पर गिरने से हड़कंप मच गया। गनीमत रही की कोई वाहन चपेट में नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया। टिन के गिरने से आवाजाही करने वाले वाहन चालकों व दो पहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

हाईवे पर छड़ा के समीप स्थित हाटमिक्स प्लांट को कवर करने के लिए लगाई गई टिन की चादर तेज हवा के झोंके के साथ हाईवे पर आ गिरी। गनीमत रही की कोई वाहन व दो पहिया वाहन सवार टिन की चादर की चपेट में नही आया और बड़ा हादसा टल गया। टिन के गिरने से आवाजाही कर रहे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई बाइक सवार टीन से टकराने से बाल बाल बचे। देर शाम तक टीन को न हटाए जाने से दुर्घटना का खतरा बना रहा। स्थानीय चंदन सिंह, विरेन्द्र सिंह, दीवान सिंह, संजय सिंह बिष्ट, मनीष तिवारी, गजेन्द्र सिंह नेगी, मनोज सिंह बिष्ट ने प्लांट प्रबंधन के लापरवाह रवैए पर नाराजगी व्यक्त कर तत्काल टीन हटवाए जाने की मांग उठाई है।