🔳 टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत लगा विशेष शिविर
🔳 सरकार व विभाग से दी जाने वाली सुविधाओं की दी गई जानकारी
🔳 विभिन्न संक्रामक बीमारियों से बचाव के बताए गए तौर तरीके
🔳 धूम्रपान से दूर रहने का किया गया आह्वान
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
टीवी मुक्त भारत अभियान बेतालघाट ब्लॉक के साथी रामगढ़ ब्लॉक में भी रफ्तार पकड़ गया है कस स्वेलवाड़ी में लगे विशेष शिविर में आसपास के गांव से पहुंचे कई लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। ग्रामीणों को संक्रामक बीमारियों की जानकारी दी गई शिविर में 30 से ज्यादा लोगों के नमूने जुटाए गए जबकि 50 से अधिक लोगों का एक्सरे किया गया।
सीएचसी में लगे शिविर विशेष शिविर का शुभारंभ प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सत्यवीर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने शिविर में पहुंचे ग्रामीणों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। टीबी मरीजों को सरकार व स्वास्थ्य विभाग से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। विभिन्न संक्रामक बिमारियों से बचाव के तौर तरीके बताए। आसपास के सिरसा, सुयालबाडी, सुयालखेत, खीनापानी, ढोकाने, क्वारब समेत तमाम गांवों से पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई। पचास ग्रामीणों के शूगर, बीपी, खून की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। तीस ग्रामीणों के एक्स रे किए गए जिसकी तीस से अधिक लोगों के नमूने एकत्र किए गए। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने धूम्रपान व तंबाकू को टीबी का पहला कारण बताया। कहां की धूम्रपान करने वाले आसपास मौजूद लोगों को भी टीबी बिमारी की चपेट में लेकर संक्रमित कर देते है। इस दौरान डा. राहुल, एक्स रे टैक्निशियन हेमंत कुमार सिंह, एएनएम भावना नेगी, प्रमिला, मल्लिका समेत कई आशा कार्यकर्ता मौजूद रही।