dustbin

जहां कूड़ेदान थे वहां लगा है गंदगी का ढेर
पूर्व पंचायत प्रतिनिधि ने उठाई कानूनी कार्रवाई की मांग

गरमपानी : गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में गंदगी निस्तारण को हालांकि बार-बार आवाज उठाई जाती है पर गंदगी निस्तारण को विभागों के आगे आने आने के बाद क्षेत्रवासी व्यवस्था का ध्यान नहीं रख पाते हालात यह है कि बाजार क्षेत्र में लगाए गए दस से ज्यादा कूड़ेदान गायब हो चुके हैं।

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में गंदगी निस्तारण की मांग को लेकर आवाज उठाने के बाद वर्ष 2017 में तत्कालीन जिला पंचायत की अपर मुख्य अधिकारी हिमानी जोशी पेटवाल ने बाजार क्षेत्र के लिए करीब दस कूड़ेदान उपलब्ध कराएं। लोहे से निर्मित कूडेदान को बाजार क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर स्थापित किया गया। शुरुआत में सब कुछ ठीक रहा पर धीरे-धीरे कूड़ेदान खस्ताहाल होते चले गए। लोहे से निर्मित कूड़ेदान क्षतिग्रस्त कर दिए गए। हालात अब यह है कि बाजार क्षेत्र में लगे सभी कूड़ेदान गायब है। जिस जगह पर कूड़ेदान लगाए गए थे वहां महज गंदगी का ढेर है। कूड़ेदान गायब होना बड़े सवाल खड़े कर रहा है आखिरकार बाजार क्षेत्र से कूड़ेदान कहां गायब हो गए इस पर बाजार क्षेत्र में भी तरह-तरह की चर्चाएं हैं। पूर्व ग्राम प्रधान पूरन लाल साह के अनुसार कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद कूड़ेदान स्थापित किए गए थे पर बाजार क्षेत्र से कूड़ेदान गायब हो चुके हैं उन्होंने मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। कहा है कि कूड़ेदान गायब करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।