🔳 जीआइसी नौगांव में विद्यार्थियों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां
🔳 समग्र शिक्षा अभियान के तहत हुआ कैरियर एंड गाइडेंस कार्यक्रम
🔳 विद्यार्थियों से कड़ी मेहनत के दम पर लक्ष्य हासिल करने का आह्वान
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे नौगांव स्थित जीआइसी में समग्र शिक्षा अभियान के तहत कैरियर एंड गाइडेंस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को कई अहम जानकारियां दी गई। वक्ताओं ने विद्यार्थियों से लक्ष्य तय कर कड़ी मेहनत के दम पर लक्ष्य प्राप्त करने का आह्वान किया। समाज के अच्छे लोगों को आदर्श मानकर उनके गुणों को अपनाकर आगे बढ़ने की अपील की।
गुरुवार को विद्यालय सभागार में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार व अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों से रुचि व कौशल के अनुसार विषयों का चयन करने को कहा ताकी सर्वांगीण विकास हो सके। कार्यक्रम संयोजिका डा. वंदिता जोशी ने विद्यार्थियों से कैरियर व गाइडेंस विषय पर विस्तार से चर्चा की। बच्चों को भविष्य में उचित परिवेश ना मिलने पर तनाव की स्थिति पैदा न करने और कोई अनुचित कदम न उठाने को कहा। सही विषय चुनकर आगे बढ़ने व परिवार तथा समाज के लिए जिम्मेदार व्यक्तित्व स्थापित करने को कहा। मुख्य अतिथि एसबीआई के शाखा प्रबंधक जीवन चंद्र गुरुरानी ने विद्यार्थियों को बैंकिंग क्षेत्र में सफलता पाने के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए। दूसरे बच्चों की देखा देखी कर अपने भविष्य को बर्बाद ना करने और अपने कौशल के अनुसार कार्य करने को कहा। एलोपैथिक अस्पताल काकडी़घाट के चिकित्सक डा. आशीष मठपाल ने विद्यार्थियों को भविष्य में लक्ष्य प्राप्त करने को कड़ी मेहनत की अपील की। विद्यार्थियों ने भी अतिथियों से कैरियर के प्रति प्रश्न किए। विशेषज्ञों ने प्रश्नों के उत्तर दे परामर्श तथा मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन ललित चंद्र पाठक ने किया। समापन पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के शिक्षकों ने सहयोग किया।