= पांच मिनट में उपलब्ध हो जाएगी खून की जांच रिपोर्ट
= कंप्यूटर से मिलेगी एक्सरे रिपोर्ट
= क्षेत्रवासियों को मिलेगा सुविधा का लाभ
(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/महेन्द्र कनवाल की रिपोर्ट)))
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अत्याधुनिक तकनीक से लैस होने लगा है। हाईटेक मशीने उपलब्ध होने से अब ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सकेगा।
बीते वर्ष हड्डी व बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती,अतिरिक्त एंबुलेंस के बाद अब सामुदायिक स्वास्थ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी से कई अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ गांव के लोगों को मिलेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पर बेतालघाट ही नहीं बल्कि ताड़ीखेत, रामगढ़ व हवालबाग ब्लॉक के ग्रामीण भी उपचार को पहुंचते हैं अब सीएचसी में कंप्यूटराइज्ड रेडियोलॉजी सिस्टम उपलब्ध हो गया है जिससे कंप्यूटर के जरिए एकदम साफ एक्स-रे प्रिंट मरीज को उपलब्ध हो सकेगा वहीं हेमाटो एनालाइजर मशीन के जरिए महज पांच मिनट में खून की जांच की रिपोर्ट उपलब्ध होगी। सुविधाएं उपलब्ध होने से अब लोगों को दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा। अस्पताल में दस किलो वाट का सौर ऊर्जा संचालित सिस्टम भी स्थापित कर दिया गया है जिससे अब बिजली की खपत कम होगी साथ ही लाइट जाने पर जनरेटर पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा प्रदूषण भी कम होगा। चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत के अनुसार अस्पताल में कई अन्य सुविधाएं स्थापित करने को प्रयास किया जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने व्यवस्थाएं उपलब्ध होने पर खुशी जताई है।