🔳 चौकी प्रभारी को शिकायती पत्र भेज उठाई कार्रवाई की मांग
🔳 लंबे समय से परेशान किए जाने का दिया हवाला
🔳 रामगढ़ ब्लॉक के नैकाना गांव का मामला
🔳 दिव्यांग बेटे व विधवा बहु की जिंदगी पर खतरे का जताया अंदेशा
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

रामगढ़ ब्लॉक के नैकाना गांव निवासी बुजुर्ग ने पुलिस को शिकायती पत्र भेज भूमाफियाओं पर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश किए जाने का आरोप लगाया है। बुजुर्ग ने पुलिस से मामले में कार्रवाई कर भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। जमीन पर कब्जा जमाने वालों से परिवार को जानमाल का खतरे का अंदेशा भी जताया है।
नगरीय क्षेत्रों के साथ ही अब गांवों में भी भूमाफियाओं का दखल बढ़ने लगा है। बेतालघाट ब्लॉक के घंघरेठी में बगैर खातेदारों को विश्वास में लिए 108 नाली जमीन की रजिस्ट्री का मामला सामने आने के बाद अब रामगढ़ ब्लॉक के नैकाना गांव में भी बुजुर्ग महिला की जमीन पर जोर-जबरदस्ती से अवैध कब्जा जमाने की कोशिश का मामला सामने आया है। मामले के सामने आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। गांव की बुजुर्ग माधवी नौरियाल के अनुसार लंबे समय से कुछ भूमाफिया दबंगई पर आमादा है। जमीन पर कब्जा करने की मंशा से दबंग लगातार उन्हें धमका रहे हैं। घर में दिव्यांग बेटे के साथ ही विधवा बहु की जिंदगी पर भी खतरा बना हुआ है‌। कई बार दबंग भूमाफिया असलहे के साथ भी दबंगई पर आमादा है। आरोप लगाया है की पिछले तीन वर्षों से परेशान करने के बाद अब भूमाफिया सभी हदों को पार करने लगे हैं। माधवी ने चौकी प्रभारी रामगढ़ से मामले में कार्रवाई कर भूमाफियाओं को गांव से खदड़ने की पुरजोर मांग उठाई है‌