🔳 कार्यक्रमों के लिए कक्ष का भी होगा निर्माण
🔳 विधायक ने समिति की मांग पर विधायक निधि से बजट किया स्वीकृत
🔳 जावा समेत तमाम गांवों में सुनी जनसमस्याएं
🔳 विधायक निधि से बजट की घोषणा पर आंबेडकर ग्रामीण उत्थान समिति ने विधायक का व्यक्त किया आभार
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के मल्ली पाली ग्राम पंचायत के तोक जावा गांव स्थित आंबेडकर पार्क अब नए लुक में नजर आएगा। गांव पहुंची विधायक ने डा. आंबेडकर ग्रामीण उत्थान समिति की मांग पर सौंदर्यीकरण व कक्ष निर्माण को दस लाख रुपये देने की घोषणा की है। क्षेत्रवासियों व समिति सदस्यों ने बजट की घोषणा किए जाने पर विधायक का आभार व्यक्त किया है।
सोमवार को विधायक सरिता आर्या ने तमाम गांवों का भ्रमण कर जनसमस्याएं सुनी। प्राथमिकता से समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया जावा गांव पहुंचकर विधायक ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया। आंबेडकर पार्क में डा. भीम राव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। डा. आंबेडकर ग्रामीण उत्थान समिति पदाधिकारी ने विधायक को ज्ञापन सौंप पार्क के सौन्दर्यकरण व कक्ष निर्माण की मांग उठाई। विधायक ने भी तत्काल समिति पदाधिकारियों की मांग पर हामी भर विधायक निधि से दस लाख रुपये देने की घोषणा की। कहा की जल्द ही सौन्दर्यकरण का कार्य शुरु करा दिया जाएगा। समिति ने विधायक का आभार व्यक्त किया। इस दौरान समिति अध्यक्ष प्रेम चंद्र, बची राम, प्रकाश चंद्र, प्रताप चंद्र, महेंद्र कुमार, कैलाश चंद्र, प्रताप बोहरा, बाल कृष्ण, दीपक चंद्र, ईश्वरी लाल, भुवन चंद्र, हरी ओम, रमेश चंद्र, बबलू, सुरेश आदि मौजूद रहे।