🔳 हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद लगा खिचड़ी भंडारा
🔳 आसपास के गांवों के सैकड़ों भक्तों ने किया प्रतिभाग
🔳 सोमवारी बाबा के जयकारों से माहौल हुआ भक्तिमय
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना स्थित सोमवारी आश्रम में विधि विधान के साथ धार्मिक अनुष्ठान हुआ। क्षेत्र की सुख, शांति व समृद्धि को विशेष प्रार्थना की गई। हवन, पूर्णाहुति, महाआरती के खिचड़ी भंडारा लगा। आसपास के गांवों से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। सोमवारी बाबा के जयकारों से समूचा माहौल गुंजायमान हो उठा।
सोमवार को आश्रम परिसर में धर्माचार्यों ने यजमानों से धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराए। भजन मंडली ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। हाईवे पर दुर्घटना टालने व क्षेत्र की सुख, शांति व समृद्धि को विशेष प्रार्थना की गई। आसपास के मझेडा, डोबा, चूवारी, सीम, सिल्टोना, रातीघाट, बारगल, कफूल्टा, छड़ा आदि तमाम गांवों से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए। दोपहर बाद हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद खिचड़ी भंडारा लगा। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। देवाधिदेव महादेव व सोमवारी बाबा के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो उठा। देर शाम तक भजन कीर्तनों का दौर जारी रहा।