🔳 श्री कैंची धाम तहसील के उप जिलाधिकारी ने बैठाई पूरे मामले की जांच
🔳 तहसीलदार को सौंपा गया निष्पक्ष जांच का जिम्मा
🔳 जांच होने तक विवादित राजस्व उपनिरीक्षक को किया गया रजिस्टार कानूनगो कार्यालय से संबद्ध
🔳 विवादित पटवारी के क्षेत्र का जिम्मा भी दूसरे पटवारी को सौंपा
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के घंघरेठी क्षेत्र में जमीनी विवाद का मामला तूल पकड़ने के बाद श्री कैंची धाम तहसील के उपजिलाधिकारी विपिन चंद्र पंत ने राजस्व उपनिरीक्षक पर लगे आरोपों की जांच का जिम्मा तहसीलदार को सौंपा है। कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार जांच पूरी होने तक राजस्व उपनिरीक्षक रजिस्टार कानूनगो कार्यालय श्री कैंची धाम तहसील से संबद्ध रहेंगे।
घंघरेठी गांव में बीते दिनों हुई 108 नाली जमीन की रजिस्ट्री का मामला विवादों में आने के बाद ग्रामीणों के आक्रोशित होने तथा जोशीखोला क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक राजपाल सिंह पर गंभीर आरोप लगाने व जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग का मामला तूल पकड़ने के बाद श्री कैंची धाम तहसील के उपजिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से ले जांच बैठा दी है। श्री कैंची धाम तहसील के उपजिलाधिकारी विपिन चंद्र पंत ने जांच का जिम्मा तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी को सौंपा है। कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार राजस्व उपनिरीक्षक पर दूसरे क्षेत्र में जाकर जमीन की रजिस्ट्री के लिए अभिलेख तैयार करने तथा कर्मचारी के उत्पीड़न व ग्रामीणों से दुर्व्यवहार के आरोपों की जांच रिपोर्ट मिलने के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जांच होने तक राजस्व उपनिरीक्षक को तहसील मुख्यालय में रजिस्टार कानूनगो कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है जबकि जोशीखोला क्षेत्र का जिम्मा राजस्व उपनिरीक्षक आशा सक्सेना को सौंपा गया है जबकि राजस्व निरीक्षक के कार्य की जिम्मेदारी राजस्व उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र सनवाल को दिया गया है।