= क्षेत्रवासियों ने उठाई विद्युत पोल बदलने की मांग
= कभी भी हो सकता है धराशाई
= झूलते तारों को भी दुरुस्त किए जाने की उठाई मांग

(((अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक/कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))

अल्मोडा़ भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सुयालबड़ी क्षेत्र में विद्युत पोल जर्जर हालत में पहुंच चुका हैं बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। बाजार क्षेत्र में झूलते तारों से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।
बाजार के समीप विद्युत विभाग के पोल का निचला हिस्सा गल चुका है। जिससे कभी भी पोल क्षतिग्रस्त हो सकता है। पोल के क्षतिग्रस्त होने से बड़ी घटना की आशंका बनी हुई है पर कोई सुध लेवा नहीं है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पुल जर्जर हालत में पहुंच चुका है कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है। स्थानीय लोगों ने जर्जर पोल को तत्काल बदले जाने की पुरजोर मांग उठाई है चेताया कि यदि उपेक्षा की गई तो फिर सड़क पर उतर आंदोलन शुरू किया जाएगा। वहीं बाजार में तमाम स्थानों पर झूलते तारों को भी दुरुस्त करने की मांग उठाई है।