🔳 एनपीआरसी रातीघाट व अमेल में हुई परीक्षा
🔳 विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग
🔳 पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले मेधावी हुए सम्मानित
🔳 शिक्षकों ने विद्यार्थियों को दी कई अहम जानकारियां
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अमेल व एनपीआरसी रातीघाट में निपुण भारत कार्यक्रम के तहत संकुल स्तरीय निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में परीक्षार्थियों को अंग्रेजी, हिंदी व गणित विषय पर आधारित प्रश्न पत्र दिया गया। पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
संकुल स्तरीय निपुण भारत प्रतियोगिता के तहत ब्लॉक मुख्यालय से सटे अमेल क्षेत्र में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमेल में बेतालघाट संकुल की निपुण विद्यार्थी परीक्षा में विभिन्न विद्यालयों के तेरह विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। तीन घंटे की लिखित व मौखिक परीक्षा में प्राथमिक विद्यालय अमेल की बेविका पहले स्थान पर रही जबकि रिची की सुजल दूसरे तथा अमेल के मयंक ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजयी प्रतिभागियों को संकुल समन्वयक हरीश चंद्र ने सम्मानित किया। मूल्यांकन समिति में राजकुमार, कैलाश पंत, गणेश बोहरा, दीपा उपाध्याय, मंसूर अली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।शिक्षक सिद्वार्थ बधानी, अभिषेक कुमार, शिल्पी चौधरी, नसरीन बानो आदि ने सहयोग किया। एनपीआरसी रातीघाट में हुई प्रतियोगिता का शुभारंभ संकुल समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ने किया। परीक्षा में 19 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय तल्ला हरतपा की शिवानी पांडे ने शानदार प्रदर्शन के दम पर पहला स्थान प्राप्त किया। इस दौरान रवि कुमार, संजय कुमार, प्रदीप चंद्र पुजारी, भानू सिंह जलाल आदि मौजूद रहे।