🔳 धारी गांव के किसान ने एसडीएम को भेजा शिकायती पत्र
🔳 समीपवर्ती गांव के व्यक्ति पर लगाया धमकाने का आरोप
🔳 रजिस्टर्ड एंग्रीमेंट के बाद दो वर्ष से नहीं किया भुगतान
🔳 न किराए दे रहे न जमीन छोड़ रहे दंबग
🔳 परेशान किसान ने उठाई मामले में कार्रवाई की मांग, अनदेखी पर धरने का ऐलान
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
गांव की जमीन किराए पर लेकर उसका किराया न देने व उल्टा डराने धमकाने पर ग्रामीण ने श्री कैंची धाम तहसील के उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भेज न्याय की गुहार लगाई है। आरोप लगाया है की नैनीताल स्थित न्यायालय में रजिस्टर्ड एग्रीमेंट के बाद भी अब पिछले दो वर्षों से किराया नहीं दिया जा रहा। किराया मांगने पर उसे धमकाया जा रहा है। ग्रामीण ने मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।
गांवों में जमीन विवाद थमने के नाम नहीं ले रहे। ब्लॉक मुख्यालय से सटे घंघरेठी गांव में 104 नाली की रजिस्ट्री का मामला तूल पकड़ने व खातेदारों को बगैर विश्वास में लिए रजिस्ट्री करवाए जाने के आरोप के बाद अब बेतालघाट ब्लॉक के धारी गांव निवासी किसान देवेंद्र सिंह ने भी एसडीएम विपिन चंद्र पंत को ज्ञापन भेज समीपवर्ती गांव के व्यक्ति पर करीब दो नाली जमीन किराए पर लेने के बाद अब पिछले दो वर्षों से किराए का भुगतान न किए जाने का आरोप लगा हड़कंप मचा दिया है। एसडीएम को ज्ञापन भेज देवेंद्र सिंह ने बताया है की समीपवर्ती गांव के व्यक्ति ने दो वर्ष पूर्व उसकी दो नाली से ज्यादा भूमि किराए पर ली। तब उक्त ने प्रतिमाह 42500 रुपये देने की बात कही। बकायदा नैनीताल ले जाकर रजिस्टर्ड एंग्रीमेंट भी कराया पर तब से दो वर्ष बीत जाने के बावजूद अब उक्त व्यक्ति किराया देने में आनाकानी कर रहा है। आरोप लगाया की किराए के भुगतान के उल्ट अब डराया धमकाया जा रहा है। देवेंद्र सिंह ने एसडीएम से किराए का भुगतान करवाने, जमीन को मुक्त करवाए जाने तथा उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। न्याय न मिलने पर परिवार समेत धरने पर बैठने की चेतावनी दी है।