🔳 विद्यालय में हुए कार्यक्रम में मेधावी को किया गया सम्मानित
🔳 विकासखण्ड स्तरीय नव चेतना कार्यक्रम में पाया पहला स्थान
🔳 जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का भ्रमण करेगी मेधावी
🔳 सिनियर वर्ग में तीसरे स्थान पर रहने वाले निशांत बनेंगे एक दिन के प्रधानाचार्य
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

नव चेतना कार्यक्रम के तहत विकासखंड में स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भुजान की छात्रा के कनिष्ठ वर्ग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। विजेता छात्रा का रामनगर में जंगल सफारी भ्रमण प्रस्तावित है। प्रधानाचार्य डा. संजीव अहलावत ने छात्रा के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर शुभकामनाएं दी हैं।
बीते दिनों हुई ब्लॉक स्तरीय नव चेतना प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में जीआइसी भुजान में सातवीं कक्षा में अध्ययनरत निहारिका राणा के शानदार प्रदर्शन कर पहले व सीनियर वर्ग में विद्यालय के निशांत बिष्ट के तीसरा स्थान हासिल करने पर गुरुवार को विद्यालय में हुए कार्यक्रम में मेधावियों को सम्मानित किया गया। निहारिका राणा को सम्मानित किया गया। हिंदी के प्रवक्ता रत्नाकर शुक्ल ने निहारिका को पांच सौ रुपये की नगदी धनराशि भी सौंपी। प्रधानाचार्य डा. संजीव अहलावत ने कहा की दोनों मेधावियों ने ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय व क्षेत्र का मान बढ़ाया है। बताया की निशांत को विद्यालय का एक दिन का सांकेतिक प्रधानाचार्य बनाया जाएगा जबकि निहारिका रामनगर स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क तथा जंगल सफारी करेंगी जबकि आहना रिजोर्ट में रात्री विश्राम करेंगी। निहारिका के साथ अंग्रेजी की प्रवक्ता गुड्डी फर्त्याल भ्रमण में साथ रहेंगी। कार्यक्रम के दौरान कई शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *