🔳 ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन भेज व्यवस्था में सुधार की उठाई मांग
🔳 मनमाने ढंग से वाहन भेजे जाने पर जताई नाराजगी
🔳 कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद सुध न लिए जाने का लगाया आरोप
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

समीपवर्ती टूनाकोट व आसपास के गांवों में गैस वाहन के समय पर न आने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने एसडीएम को पत्र भेज संबंधित विभाग को निर्देशित कर आपूर्ति का समय तय करने की मांग उठाई है। आरोप लगाया है की कई बार मांग उठाए जाने के बावजूद सुध नहीं ली जा रही।
भुजान – रिची मोटर मार्ग पर स्थित टूनाकोट, तिपोला, मंडलकोट समेत तमाम गांवों में रसोई गैस सिलेंडर की समय पर आपूर्ति न होने से ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी जताई है। एसडीएम को ज्ञापन भेज बताया है की रसोईघर गैस वाहन के आपूर्ति का कोई निश्चित समय न होने से तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सिलेंडर उपलब्ध न होने से मजबूरी में ब्लैक में अधिक दामों में आसपास के बाजारों से सिलेंडर खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। स्थानीय सुनील मेहरा के अनुसार गांवों से लोग सिलेंडर सिर पर रख मोटर मार्ग पर पहुंचाते हैं पर गैस वाहन का निश्चित समय न होने से उपभोक्ताओं को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। आरोप लगाया की कई बार कहने के बावजूद सुध नहीं ली जा रही जिसका खामियाजा क्षेत्रवासियों को भुगतना पड़ रहा है। स्थानीय भावना देवी, मनीषा देवी, सरस्वती देवी, शोभा देवी, सुनीता देवी, शीला देवी, आशा देवी, उषा देवी, कमला देवी, विमला देवी, किशनी देवी, तारा देवी, बीना देवी आदि ने भी एसडीएम से गैस गोदाम के अधिकारियों को निर्देशित कर व्यवस्था में सुधार किए जाने की मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *