🔳 नवनियुक्त वन पंचायत समिति ओडाबास्कोट के सदस्यों ने लिया संकल्प
🔳 जगजीवन को सौंपी गई संरपच पद की जिम्मेदारी
🔳 सर्वसम्मति से किया गया वन पंचायत समिति का गठन
🔳 राजस्व उपनिरीक्षक ने किया पूरी निष्ठा से कार्य करने का आह्वान
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के ओडाबास्कोट गांव में हुई बैठक में वन पंचायत समिति का गठन किया गया। सर्वसम्मति से गांव के जगजीवन लाल को संरपच की जिम्मेदारी सौंपी गई। नवनियुक्त सरपंच व समिति के पंचों ने मिलजुल कर वनों को आग से बचाने व समय समय पर पौधरोपण अभियान चलाने का संकल्प लिया।
बुधवार को ओडाबास्कोट गांव में राजस्व उपनिरीक्षक कपिल कुमार की निगरानी में वन पंचायत समिति का गठन किया गया। गांव में हुई बैठक में ग्रामीणों ने कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा की। सर्वसम्मति से जगजीवन लाल को वन पंचायत समिति सरपंच की कमान सौंपी गई जबकि हरीश चंद्र, प्रेम प्रकाश आर्या, त्रिलोक सिंह, संदीप कुमार आर्या, हेमा देवी, मुन्नी देवी, गंगा देवी, कौशल्या देवी को पंच चुना गया। राजस्व उपनिरीक्षक कपिल कुमार ने समिति के नवनियुक्त पदाधिकारियों से पूरी निष्ठा व ईमानदारी से जिम्मेदारी का निर्वहन करने का आह्वान किया। नवनियुक्त समिति के पदाधिकारियों ने आग से जंगलों को बचाने के लिए विशेष रणनीति तैयार करने तथा वन पंचायत को हराभरा बनाने को बड़े पैमाने पर पौधरोपण अभियान चलाने की बात कही।