🔳 एसडीएम को ज्ञापन भेज कार्रवाई की उठाई मांग
🔳 ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
🔳 कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद अनदेखी पर जताई नाराजगी
🔳 जल्द बिलों में सुधार न किए जाने पर धरना प्रदर्शन का ऐलान
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

समीपवर्ती ताड़ीखेत ब्लॉक के गांवों में विद्युत बिलों को देख ग्रामीणों का पारा सातवें पर पहुंच गया है। उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भेज मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। आरोप लगाया है की विद्युत विभाग मनमाने बिल भेज उपभोक्ताओं के उत्पीड़न पर आमादा है। शिकायत के बावजूद विद्युत विभाग के अधिकारी सुध नहीं ले रहे।
समीपवर्ती टूनाकोट, तिपोला व आसपास के गांवों में बिजली के भारी भरकम बिलों से ग्रामीण परेशान हैं। लगातार भुगतान करने के बावजूद चार से छह हजार रुपये के बिल भेजे जाने से ग्रामीणों का पारा चढ़ गया है। बीते दिनों विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी व पुतला आग के हवाले करने के बाद अब उपभोक्ताओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भेज मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है। भाजपा मंडल महामंत्री सुनील मेहरा ने ज्ञापन के माध्यम से बताया है की लगातार आवाज उठाए जाने के बावजूद सुध नहीं ली जा रही। विद्युत विभाग लगातार उपेक्षा पर आमादा है। हजारों रुपये के बिल भेज उपभोक्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। ग्रामीणों ने भी एसडीएम से मामले में हस्तक्षेप कर न्याय की मांग उठाई है। बताया है की प्रत्येक महीने भुगतान किया जाता है बावजूद हजारों रुपये के बिल भेज दिए गए हैं। कई गांवों में यहीं स्थित है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि जल्द बिलों में सुधार नहीं किया गया तो फिर विद्युत विभाग के कार्यालय में ही अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया जाएगा। स्थानीय राम सिंह, गोपाल सिंह, धन सिंह, मोहन सिंह, बचे सिंह, आंनद सिंह ने विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर रोष भी जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *