🔳 आरबीएसके की टीम करेगी मॉनिटरिंग, समय समय पर होगी जांच
🔳 तीस नौनिहालों के स्वास्थ्य की जांच कर बांटी गई दवाईयां
🔳 आंगनबाड़ी केंद्र गरमपानी व खैरना में लगा शिविर
🔳 राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ने सर्दियों में बच्चों का विशेष ध्यान रखने का किया आह्वान

[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम गरमपानी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाकर नौनिहालों के स्वास्थ्य की जांच की। नौनिहालों की देखरेख व विभिन्न बिमारियों से बचाव की विस्तार से जानकारी दी गई। जांच के दो आठ महीने की मासूम कुपोषित पाई गई। स्वजनों को बच्ची की समय समय पर जांच कराने तथा पौष्टिक आहार खान-पान में शामिल करने को जागरुक किया गया। स्वास्थ्य कर्मियों के अनुसार बच्ची की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी।
मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्र खैरना व गरमपानी में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) की टीम ने विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया। दोनों ही केंद्रों में पंद्रह – पंद्रह नौनिहालों के स्वास्थ्य की जांच की गई। बुखार व सर्दी ज़ुकाम से ग्रसित नौनिहालों के स्वजनों को पैरासिटामोल व आयरन सीरप वितरित किए गए। बच्चों का वजन भी तौला गया। अभिभावकों को सर्दियों में बच्चों का विशेष ध्यान रखने के टिप्स दिए गए। विभिन्न बिमारियों की जानकारी दे बचाव के तौर तरीके भी बताए गए। बच्चों को ताजी भोजन, गर्म पानी व पौष्टिक आहार देने का आह्वान भी किया गया। जांच के दौरान गरमपानी स्थित केंद्र में आठ माह की मासूम में कुपोषण की पुष्टि हुई। बच्ची के स्वजनों को विशेष ध्यान रखने, पौष्टिक आहार देने व समय समय पर जांच कराने को कहा गया। टीम प्रभारी डा. दीपक सती के अनुसार बच्ची की लगातार मॉनिटरिंग भी की जाएगी। आंगनबाड़ी केंद्र को भी रोजाना रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान नर्सिंग ऑफिसर जितेंद्र जोशी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तारा देवी, सहायिका गीता गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *