🔳 मनमानी पर अभिभावक संघ अध्यक्ष ने उठाए सवाल
🔳 ध्वस्तीकरण के पत्थरों का इस्तेमाल कम्प्यूटर कक्ष में किए जाने का आरोप
🔳 विद्यालय में बदहाल शौचालयों की स्थिति पर भाजपा मंडल महामंत्री ने जताया रोष
🔳 स्थिति में सुधार न होने पर उच्चाधिकारियों को पत्राचार की चेतावनी
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
भुजान – रिची बिल्लेख मोटर मार्ग से सटे सालीखेत गांव में स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बगैर प्रस्ताव के शौचालय ध्वस्त करने व पत्थर निर्माणाधीन कम्प्यूटर कक्ष में लगाने पर सवाल खड़े हो गए हैं। अभिभावक संघ अध्यक्ष दीवान सिंह ने बगैर प्रस्ताव के ध्वस्तीकरण पर नाराजगी व्यक्त की है। विद्यालय में बने अन्य शौचालयों के भी खस्ताहाल होने से विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
समीपवर्ती ताड़ीखेत ब्लॉक के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सालीखेत में लाखों रुपये की लागत से कम्प्यूटर कक्ष का निर्माण कार्य गतिमान है। विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा का ज्ञान उपलब्ध कराने को कक्ष निर्माण तो किया जा रहा है पर विद्यालय में शौचालयों की स्थिति दयनीय बनी हुई है। विद्यार्थियों को मजबूरी में खस्ताहाल शौचालयों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। विद्यालय परिसर में बने अतिरिक्त शौचालयों को बगैर अभिभावक संघ की सहमति व प्रस्ताव पास हुए बगैर ध्वस्त किए जाने का मामला तूल पकड़ गया है। अभिभावक संघ अध्यक्ष दीवान सिंह ने ही ध्वस्तीकरण पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है। दीवान सिंह के अनुसार जानकारी मिली है की बगैर प्रस्ताव के ही ध्वस्तीकरण कर दिया गया वहीं ध्वस्तीकरण से प्राप्त पत्थरों का इस्तेमाल कम्प्यूटर कक्ष के निर्माण में किया जा रहा है जो सरासर ग़लत है। दीवान सिंह ने पूरे मामले में नाराजगी व्यक्त की है। भाजपा मंडल महामंत्री सुनील मेहरा ने विद्यालय में खस्ताहाल पड़े शौचालयों को दुरुस्त किए जाने पर जोर दिया है ताकि विद्यार्थियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। दो टूक चेतावनी दी है की यदि विद्यार्थियों के हितों से खिलवाड़ किया गया तो शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्राचार किया जाएगा।