🔳 वाहन चालकों व यात्रियों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना
🔳 रात के समय बढ़ जा रहा जोखिम, आवाजाही हुई खतरनाक
🔳 व्यापारियों ने सुगम व सुरक्षित आवाजाही को ठोस उपाय की उठाई मांग
🔳 सहायक अभियंता ने किया जल्द सुधार का दावा
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर खैरना क्षेत्र में कोसी नदी पर बने सेतू के एक छोर में वाहनों में झटके आने से वाहन चालक परेशान हैं। यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जबकि दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है। वाहन चालकों ने सड़क व पुल के बीच आई कमी को दूर कर व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है।
खैरना क्षेत्र में वर्षो पुराने ब्रितानी दौर के पुल के स्थान पर दो वर्ष पूर्व 8.32 करोड़ रुपये की भारी भरकम लागत से नए स्टील गार्डर पुल का निर्माण किया गया। अभी सेतू निर्माण को ज्यादा समय भी नहीं बीता था की पुल पर वाहन चालकों व यात्रियों को हिचकोले खाकर आवाजाही करनी पड़ रहीं हैं। पुल के एक छोर पर स्टेट हाईवे व पुल के बीच ऊंचाई हो जाने से वाहन झटके ले रहे हैं। रात के समय दुर्घटना का खतरा दोगुना बढ़ जा रहा है। दो पहिया वाहन चालक रपटकर चोटील भी हो चुके हैं बावजूद सुध नहीं ली जा रही। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी ने आरोप लगाया की करोड़ों रुपये की लागत से तैयार किए गए सेतू में आवाजाही खतरनाक हो जाने से जोखिम बना हुआ है। नवनिर्मित पुल में परेशानी होने पर गंभीर सवाल भी खड़े किए हैं। स्थानीय लोगों ने भी आवाजाही सुगम व सुरक्षित किए जाने की मांग उठाई है। एनएच के सहायक अभियंता जीके पांडे के अनुसार निरीक्षण कर संबंधित ठेकेदार को पत्राचार कर स्थित ठिक करने के निर्देश दिए जाएंगे।