🔳 गंभीर आरोप लगने के बाद अब दूसरे पक्ष ने भी खोला मोर्चा
🔳तहसील पहुंचकर रखेंगे पक्ष, विवाद करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की उठाएंगे मांग
🔳 घंघरेठी गांव में 104 नाली जमीन की रजिस्ट्री से जुड़ा है मामला
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के घंघरेठी गांव में संयुक्त खाते की जमीन की रजिस्ट्री पर सवाल खड़े होने व राजस्व उपनिरीक्षक पर गंभीर आरोप लगने के बाद अब पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है। रजिस्ट्री करने वाले ग्रामीणों ने खुलकर सामने आने की घोषणा कर दी है। ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर स्थिति को स्पष्ट करने व मामले को विवादित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाने का ऐलान कर दिया है।
घंगरेठी गांव में 104 नाली जमीन की रजिस्ट्री का मामला तूल पकड़ने के बाद अब रजिस्ट्री करने वाले पक्ष ने भी मामले में खुलकर सामने आने का मन बना लिया है। कुछ दिन पूर्व एक पक्ष ने बेतालघाट तहसील पहुंचकर मामले में आपत्ति दर्ज कराई तथा राजस्व उपनिरीक्षक की भूमिका की जांच की मांग उठा जिलाधिकारी वंदना सिंह को भी ज्ञापन भेजा। मामले के तूल पकड़ने के बाद अब दूसरे पक्ष से जुड़े ग्रामीणों ने भी मैदान में उतरने का मन बना लिया है। जमीन की रजिस्ट्री करने वाले ग्रामीणों के अनुसार सोमवार को सभी तहसील पहुंचकर पूरे मामले में अपना पक्ष रखेंगे तथा जानबूझकर मामले को विवादित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी उठाई जाएगी। जीवन सिंह, शिवराज सिंह, गोधन सिंह, राजेंद्र सिंह, श्याम लाल, तिल राम, भूपाल राम, खीमानंद, देवेंद्र सिंह, प्रेम राम, राजेंद्र सिंह, पुष्कर सिंह, रतन सिंह के अनुसार मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई जाएगी।