🔳 विधायक ने 2.33 करोड़ रुपये के बजट से होने वाले कार्यों का किया शुभारंभ
🔳 तय समय पर गुणवत्तायुक्त कार्य के दिए दिशा निर्देश
🔳 57 लाख रुपये से जूनियर हाईस्कूल बजीना में अतिरिक्त भवन का होगा निर्माण
🔳 26 लाख रुपये से टूनाकोट मोटर मार्ग में बनेंगी दीवारें व स्कपर
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

लंबे समय से बदहाली का दंश झेल रहे बजोल – अल्मियाकांडे मोटर मार्ग के हालात सुधारने को कवायद तेज हो गई है। विधायक डा. प्रमोद नैनवाल ने 2.33 करोड़ रुपये की लागत से मोटर मार्ग पर किए जाने वाले डामरीकरण व सुरक्षात्मक कार्यों का उद्घाटन किया। इससे पूर्व 54 लाख रुपये की लागत से जूनियर हाईस्कूल बजीना में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण व टूनाकोट रोड में 26 लाख रुपये से किए जाने वाले सुरक्षा दीवार व स्कैपर निर्माण कार्यों का भी शुभारंभ किया।
गुरुवार को विधायक डा. प्रमोद नैनवाल ने खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे से सटे गांवों का ताबड़तोड़ दौरा किया। लोगों की समस्याओं को सुन प्राथमिक से निदान का भरोसा दिलाया। विधायक ने खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले बजोल – अल्मियाकांडे मोटर मार्ग पर 2.33 करोड़ रुपये की लागत से किए जाने वाले डामरीकरण व सुरक्षात्मक कार्यों का शुभारंभ किया। विभागीय अधिकारियों को तय समय पर गुणवत्तायुक्त कार्य करने के निर्देश भी दिए। विधायक ने टूनाकोट गांव को जोड़ने वाली सड़क में भी 26 लाख रुपये से किए जाने वाले कार्यों का उद्घाटन कर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बमस्यू का भी जायजा लिया। राजकीय जूनियर हाईस्कूल बजीना में 57 लाख रुपये की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कक्ष के निर्माण कार्यों का भी शुभारंभ किया । विधायक डा. प्रमोद नैनवाल ने कहा की राज्य व केंद्र सरकार गांवों के विकास को प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में देश व प्रदेश उन्नति के पथ पर अग्रसर है। भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष मुकेश पांडे, एनबी नैनवाल, रमेश खनायत, गजेंद्र सिंह नेगी, सुरेश फर्त्याल, मंजीत भगत, खुशाल सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह, दिलीप राम, जगदीश नैनवाल, भोपाल सिंह, भवानी दत्त आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *