🔳 भारी भरकम बजट से तैयार की गई है नाली
🔳 कुछ समय पूर्व बनकर हुई है तैयार, जगह जगह पत्थर व मलबे से पटी
🔳 विभागीय अनदेखी से क्षेत्रवासियों में नाराजगी
🔳 भारी भरकम बजट से बनी नाली को दुरुस्त रखने की मांग
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर लाखों रुपये के बजट से बनी बरसाती नाली जगह जगह मलबे व पटी पड़ी हुई है। यह हालत तब है जब अभी नाली को बने कुछ महिनों का समय ही बीता है। नवनिर्मित नाली की दुर्दशा पर क्षेत्रवासियों में गहरा रोष व्याप्त है। लोगों ने सरकारी बजट से तैयार नाली की अनदेखी पर नाराजगी व्यक्त की है।
कुमाऊं की लाइफ लाइन को सुरक्षित रखने दुरुस्त रखने को केंद्रीय सड़क व भूतल मंत्रालय भारी भरकम बजट उपलब्ध करा रहा है पर धरातल पर बजट का सही उपयोग होता नहीं दिख रहा। बरसाती पानी से हाईवे को बचाने के लिए हाईवे किनारे लाखों रुपये की बरसाती नाली का निर्माण कुछ समय पूर्व ही किया है। नावली व जौरासी क्षेत्र में कार्य पूरा होने के बाद अब अन्य क्षेत्रों में नाली निर्माण किया जा रहा है। जिन स्थानों पर नाली निर्माण हो चुका है वहीं अब नाली अनदेखी का शिकार हो चुकी है। नवनिर्मित बरसाती नाली में जगह जगह भरा मलबा व पत्थर विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली की हकीकत बयां कर रही है। स्थानीय पूरन चंद्र के अनुसार भारी भरकम बजट से तैयार की गई नाली देखरेख के अभाव में भविष्य में खस्ताहाल होने का अंदेशा है। गरमपानी खैरना बाजार में लाखों रुपये की लागत से बना बरसाती नाली की हालत किसी से छुपी नहीं है। आरोप लगाया की भारी भरकम बजट से निर्माण कर इतिश्री कर दी जाती है पर रखरखाव नहीं किया जाता। पूर्व सैनिक मनोज बिष्ट, शिवराज सिंह, संजय सिंह बिष्ट, मनीष तिवारी आदि ने बरसाती नाली के रखरखाव की ओर ध्यान दिए जाने की मांग एनएच प्रशासन से की है ताकि भविष्य में भी नाली का अस्तित्व बचा रह सके।