🔳 रोमांचक मुकाबले में दी स्टार क्लब बलियाली को शिकस्त
🔳 स्टेट हाईवे से सटे कोटख्युशाल क्षेत्र के खेल मैदान में शुरु हुए मैच
🔳 आसपास के गांवों से पहुंचे खेलप्रेमियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
समीपवर्ती कोटख्युशाल गांव में केपीएल प्रिमियम लीग का रंगारंग आगाज हो गया। उद्घाटन मुकाबले में गोल्ड क्लब बजोल की टीम ने स्टार क्लब बलियाली की टीम को रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। आसपास के गांवों से सैकड़ों खेलप्रेमी क्रिकेट चैम्पियनशिप का लुत्फ उठाने खेल मैदान पर पहुंचे।
मंगलवार को खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे से सटे कोटख्युशाल गांव के खेल मैदान में क्रिकेट चैम्पियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक राजेंद्र सिंह नेगी व रमेश सिंह खनायत ने संयुक्त रुप से किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से खेल मैदान पर खेल भावना का परिचय दे उत्कृष्ट प्रदर्शन का आह्वान किया। उद्घाटन मुकाबला गोल्ड क्लब बजोल व स्टार क्लब बलियाली की टीम के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर स्टार क्लब बलियाली की टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित बारह ओवर में 83 रन का स्कोर खड़ा किया। रोहित ने अपनी टीम के लिए 23 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोल्ड क्लब बजोल की टीम ने अंतिम ओवर में पांच विकेट शेष रहते विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। तरुण ने अपनी टीम के लिए 26 रन बनाए। अंपायर की भूमिका पंकज व श्याम ने निभाई। विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। आसपास के पातली, बजोल, भुजान, टूनाकोट , तिपोला, मंडलकोट, बगवान विशालकोट आदि तमाम गांवों से पहुंचे खेलप्रेमियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। दौरान आयोजन समिति के दीपक, नीरज, आंनद सिंह नेगी, जीवन सिंह आदि मौजूद रहे।