🔳 नदी की ओर लगा गंदगी का ढेर, उठ रही दुर्गंध
🔳 सरकार चला रही स्वच्छता अभियान यहां कोसी की जा रही प्रदूषित
🔳 धड़ल्ले से डाली जा रही गंदगी से क्षेत्रवासियों में नाराजगी
🔳 तत्काल गंदगी डालने पर रोक लगाने की उठाई मांग
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

एक ओर पवित्र कोसी व शिप्रा नदी को स्वच्छ तथा निर्मल बनाए रखने को राज्य सरकार तमाम लगातार अभियान चला रही हैं पर खैरना क्षेत्र में कोसी नदी पर गंदगी डालने वाले बाज नहीं आ रहे। मोक्ष धाम के बाद अब ब्रितानी रानीखेत पुल की ऐतिहासिक पुल के नीचे धड़ल्ले से कोसी नदी की ओर गंदगी डाल नदी को प्रदूषित किया जा रहा है। लोगों ने नदी के अस्तित्व को बचाए रखने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की मांग उठाई है।
उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी को कैंची क्षेत्र में प्रदूषित करने का मामला अभी शांत भी नहीं हो सका था कि अब खैरना क्षेत्र में पवित्र कोसी नदी की ओर धड़ल्ले से गंदगी डाली जा रही है। पूर्व में पवित्र शिप्रा व कोसी के संगम पर स्थित मोक्ष धाम में गंदगी डाले जाने के बाद प्रशासन के सख्त रुख अपनाने से मोक्ष धाम तो गंदगी से मुक्त हो गया पर अब ब्रितानी दौर की वर्षों पुरानी रानीखेत पुल के नीचे से पवित्र कोसी नदी को प्रदूषित किया जा रहा है। अराजक तत्व नदी क्षेत्र में धड़ल्ले से गंदगी डाल नदी को प्रदूषित करने पर आमादा है। पुल के नीचे गंदगी का अंबार लग चुका है। गंदगी से उठ रही दुर्गंध से आवाजाही करने वाले लोग भी परेशान हैं। क्षेत्रवासियों ने कोसी नदी की ओर गंदगी डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *