🔳 गुलदार के बाद अब बाघ की घुसपैठ से दहशत
🔳 गांव के लोगों ने जताई अनहोनी की आंशका
🔳 पिंजरा लगाकर दहशत खत्म करने की उठाई मांग
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट से सटे गांवों में गुलदार के बाद अब बाघ की आवाजाही तेज होने से ग्रामीण खौफजदा हैं। ग्रामीणों के अनुसारी क्षेत्र में बाघ की दस्तक से बड़ी अनहोनी की आंशका बनी हुई है। ओखलढुंगा क्षेत्र में घटना के बाद से दहशत बढ़ गई है। ग्रामीणों ने समय पर पिंजरा लगा अनहोनी टालने की मांग उठाई है।
बेतालघाट व कोटाबाग ब्लॉक की सीमा पर स्थित ओखलढुंगा गांव में बीते दिनों महिला को मार डालने की घटना सामने आने के बाद से गांवों के लोग दहशत में हैं हालांकि बाघ को कैद कर लिया गया है पर अब ब्लॉक मुख्यालय से सटे हरचौनौली, तिवाड़ी गांव व रौलियागांव क्षेत्र में बाघ दिखाई देने से ग्रामीण सख्ते में आ गए हैं। स्थानीय तरुण कोहली के अनुसार पहले गुलदार की आवाजाही होती थी पर अब बाघ की घुसपैठ से बड़ी अनहोनी का अंदेशा बढ़ गया है। कई मवेशियों के मारे जाने से पशुपालक भी परेशान हैं। गुलदार के बाद अब बाघ की आवाजाही होने से गांवो के ग्रामीणों में दहशत बनी है। महिलाएं खेतों में जाने से भी डरने लगी है। दिन ढलने के साथ ही ग्रामीण घरों में कैद हो जाने को मजबूर हो जा रहे हैं। गांवों के लोगों ने किसी भी अनहोनी से पूर्व ही पिंजरा लगाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।