🔳 जाम के नाम पर आए दिन खैरना में रोकने पर चढ़ा पारा
🔳 रोडवेज व केमू बसों को छूट देने पर जताया रोष
🔳 मालवाहक वाहनों को रोकने से आर्थिक नुकसान का भी दिया हवाला
🔳 व्यवस्था में सुधार न करने पर पहाड़ को आपूर्ति ठप करने की दी चेतावनी
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]].
नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर खैरना क्षेत्र में रोके जाने पर मालवाहक वाहनों के चालक व स्वामियों का सब्र आखिरकार जवाब दे गया। सुबह से शाम तक रोके जाने पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। आरोप लगाया की कैंची क्षेत्र में जाम से निपटने को ठोस उपाय किए जाने के बजाए वाहन चालकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। दो टूक चेतावनी दी की यदि यहीं हालात रहे तो पहाड़ के लिए रशद, निर्माण सामग्री व पैट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति अनिश्चितकाल के लिए ठप कर दी जाएगी।कैंची क्षेत्र में जाम की स्थिति बन जाने से प्रत्येक शनिवार व रविवार मालवाहक वाहनों को खैरना क्षेत्र में रोक लिया जाता है। शाम को जाम का लोड कम होने पर बड़े वाहनों को छोड़ा जाता है। सोमवार को भी सुबह आठ बजे से मालवाहक वाहनों को खैरना क्षेत्र में रोक दिया गया। आए दिन मनमाने ढंग से रोके जाने पर वाहन चालकों का सब्र जवाब दे गया। पहाड़ से हल्द्वानी को जा रहे वाहन चालकों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर गुबार निकाला। चालकों ने कहा की उतरैणी पर्व पर घंटों खैरना क्षेत्र में रोक दिया जा रहा है। घर तक नहीं जा पा रहे। वाहनों के खड़े हो जाने से आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। रोडवेज व केमू बसों की आवाजाही सुचारु रखी जा रही है जबकि मालवाहक वाहनों को रोक दिया जा रहा है। साफ कहा की उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि मनमाना रवैया अपनाया गया तो फिर मालवाहक वाहनों को खड़ा कर पहाड़ को रशद पैट्रोलियम पदार्थों व निर्माण सामग्री की आपूर्ति ठप कर दी जाएगी। इस दौरान सुंदर सिंह, पूरन सिंह, राम सिंह, चंद्र लाल, पंकज सिंह, दीप चंद्र शर्मा, विक्रम सिंह, अशोक सैनी, सोनू, नरेंद्र सिंह परिहार, गोविंद सिंह, सोबन सिंह समेत कई वाहन चालक मौजूद रहे।