🔳 घंघरेठी क्षेत्र में तैनात पटवारी की जगह दूसरे पटवारी पर रजिस्ट्री के कागजात बनाने का आरोप
🔳 ग्रामीणों के मोर्चा खोलने पर चर्चा का विषय बना पूरा मामला
🔳 गांवों की जमीन पर भूमाफियाओं की नजर से सख्ते में ग्रामीण
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
संयुक्त खाते की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री के आरोप के साथ ही ग्रामीणों ने क्षेत्र के एक राजस्व उपनिरीक्षक की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। आरोप लगाया कि घंघरेठी क्षेत्र में किसी और राजस्व उपनिरीक्षक की तैनाती है जबकि दूसरे राजस्व उपनिरीक्षक ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर रजिस्ट्री के लिए अभिलेख व खसरा तैयार करवाया है। ग्रामीणों ने राजस्व उपनिरीक्षक की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए कहा की कुटरचित दस्तावेजों के सहारे अभिलेख तैयार किए गए हैं। राजस्व उपनिरीक्षक व भूमाफियाओं की मिली भगत से पूरे मामले को अंजाम दिए जाने का आरोप लगा कठोर कार्रवाई पर जोर दिया है। श्री कैंची धाम तहसील के उपजिलाधिकारी विपिन चंद्र पंत के अनुसार आपत्ति दर्ज कर ली गई है। तहसीलदार न्यायालय से विधी सम्मत कार्रवाई की जाएगी। राजस्व उपनिरीक्षक पर लगे आरोपों की भी जांच करवाई जाएगी आरोप सही पाए जाने पर राजस्व उपनिरीक्षक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।