🔳 निवर्तमान ग्राम प्रधान ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
🔳 मिलीभगत से बड़े पैमाने पर जंगल को नुकसान पहुंचाने का लगाया आरोप
🔳 निष्पक्ष जांच में खुलासा होने का किया दावा
🔳 वन क्षेत्राधिकारी ने मामले को बताया गंभीर, होगी जांच

[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

गांवों में हक की लकड़ी की आड़ में मनमाने ढंग से अनगिनत पेड़ों का चिरान किए जाने का आरोप लगा निवर्तमान ग्राम प्रधान ने जांच की मांग उठाई है। आरोप लगाया है की यदि निष्पक्ष जांच की गई तो बड़ी मिलीभगत का खुलासा होगा। वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा के अनुसार मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

बेतालघाट ब्लॉक से सटे ताड़ीखेत ब्लॉक के तमाम गांवों में हक की लकड़ी की आड़ में अनगिनत पेड़ों के चिरान किए जाने के आरोपों से वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। निवर्तमान ग्राम प्रधान लछिना भगवत सिंह नेगी के अनुसार जैना, गुमटा, नौघर, लछिना, मनारी, हिडाम, बयेडी समेत कई गांवों में पिछले दिनों गांवों की हक की लकड़ी का चिरान करवाया गया। आरोप लगाया की मिलीभगत कर हक की आड़ में जंगल क्षेत्र में बड़े स्तर पर अनगिनत पेड़ों का चिरान कर डाला गया है। कई कच्चे पेड़ों को भी धराशाई कर डाला गया है। मुनाफे के फेर में हरे भरे पेड़ों की भी बलि दे दी गई। निवर्तमान ग्राम प्रधान ने कहा की यदि निष्पक्ष जांच होगी तो हकीकत सामने आ जाएगी। मामले की जांच की मांग भी उठाई है। वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा के अनुसार जानकारी मिली है। जांच के आदेश दिए जाएंगे। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी। साफ कहा की अनियमितता बर्दाश्त नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *