🔳 छठी कक्षा के लिए पंजीकृत हैं 3115 परीक्षार्थी
🔳 18 जनवरी को चिह्नित परीक्षा केंद्रों में होगी परीक्षा
🔳 शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी
🔳 नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं प्रवेश पत्र
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
जवाहर नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा के लिए 3115 नौनिहाल पंजीकृत किए गए हैं। जनपद में अलग अलग परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा 18 जनवरी को सुबह 11 से दो बजे तक संपन्न होगी। प्राचार्य पीसी उपाध्याय के अनुसार जनपद में 11 केंद्र बनाए गए हैं। पंजीकृत विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। रामनगर ब्लॉक के एपी हिंदी इंटर कॉलेज रामनगर 398, कोटाबाग ब्लॉक के जीआइसी कोटाबाग में 240, जीआइसी कालाढूंगी 176,जीआइसी रामगढ़ 230, जीआइसी भीमताल 274, जीआइसी बेतालघाट 181,जीआइसी धानाचूली 337,जीआइसी ओखलकांडा 159 विद्यार्थी परीक्षा देंगे जबकि खालसा बालिका इंटर कॉलेज में 384 तथा एचएन इंटर कॉलेज हल्द्वानी 352 विद्यार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत किए गए हैं। सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। 18 जनवरी शनिवार को जनपद के अलग अलग विद्यालयों में बनाए गए 11 परीक्षा केंद्रों में सुबह 11 से दो बजे तक परीक्षा होगी। जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाड़ी) के प्राचार्य पीसी उपाध्याय के अनुसार परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है बकायदा शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने को शिक्षकों की तैनाती भी कर दी गई है। बताया की विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in से प्राप्त भी प्राप्त कर सकते हैं।