🔳 शानदार प्रदर्शन के दम पर विपक्षी टीमों को दी करारी शिकस्त
🔳 रोमांचक दौर में पहुंचा मनर्सा प्रिमियम लीग
🔳 क्रिकेट चैम्पियनशिप का लुत्फ उठाने पहुंच रहे सैकड़ों खेलप्रेमी
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे रामगढ़ ब्लॉक के मनर्सा के खेल मैदान में खेली जा रही क्रिकेट चैम्पियनशिप में रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। मुकाबलों का लुत्फ उठाने दूरदराज के गांवों से भी सैकड़ों खेलप्रेमी मनर्सा गांव पहुंच रहे हैं।
मनर्सा गांव के खेल मैदान पर शनिवार को गुनगुनी धूप में खेली जा रही क्रिकेट चैम्पियनशिप में पहला मुकाबला तिपोला व क्वारब क्रिकेट क्लब की टीम के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में तिपोला की टीम विजेता बनी। विजेता टीम के रवि को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मुकाबला यंगस्टर्स क्लब सिरसा व जय भूमिया क्लब के मध्य खेला गया। सिरसा की टीम ने बल्लेबाजों व गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत विपक्षी टीम को शिकस्त दी। समीपवर्ती गंगरकोट, सुयालबाड़ी, गंगोरी, काकड़ीघाट, सुयालखेत, खीनापानी, नैनीपुल, क्वारब क्षेत्र से खेलप्रेमी मुकाबलों का लुत्फ उठाने मनर्सा पहुंचे। आयोजन समिति अध्यक्ष विनोद सिंह जीना, कोषाध्यक्ष सुंदर सिंह रावत, सचिव पंकज सिंह जीना ने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन पर क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया।