🔳 जल संस्थान पर लगाया क्षेत्र की उपेक्षा किए जाने का आरोप
🔳 करोड़ों रुपये के बजट से तैयार की गई लोहाली पेयजल योजना
🔳 लगातार मांग उठाए जाने के बावजूद नहीं ली गई सुध
🔳 जल्द योजना से न जोड़ने पर धरने का ऐलान
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के लोहाली ग्राम पंचायत में करोड़ों रुपये से बनी लोहाली पेयजल योजना से कोटबाडी तोक के ग्रामीणों को योजना का लाभ न मिलने से कई परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारी भरकम बजट से बनी योजना से पेयजल आपूर्ति का लाभ न मिलने से क्षेत्रवासियों में गहरा रोष भी व्याप्त है। जल्द व्यवस्था दुरुस्त न किए जाने पर जल संस्थान के कार्यालय में धरने की चेतावनी दी है।
महत्वकांक्षी जल जीवन मिशन योजना के तहत लोहाली ग्राम पंचायत के लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने को सरकार ने करोड़ों रुपये के बजट को हरी झंडी दी। समय पर कार्य शुरु किया गया। गांव के समीप वर्ष 2023 में कार्य पूर्ण करने के समय का बोर्ड भी स्थापित कर दिया गया पर आज तक गांव के कोटबाडी तोक के कई परिवार योजना के राह देख रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है की लगातार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोटबाडी तोक को योजना से लाभान्वित नहीं किया जा सका जिस कारण लोगों को बूंद बूंद पानी को तरसना पड़ रहा है। मजबूरी में दूर दराज से पानी ढोना मजबूरी बन चुका है। स्थानीय पंकज सिंह बिष्ट, पूरन सिंह, कमलेश जोशी शेखर चंद्र जोशी के अनुसार करोड़ों रुपये की योजना निर्माण में कोटबाडी तोक की अनदेखी समझ से परे है। ग्रामीणों ने जल संस्थान पर उपेक्षा का आरोप लगाया। दो टूक चेताया है की यदि जल्द तोक को लोहाली पेयजल योजना से लाभान्वित नहीं किया गया तो फिर मजबूरी में आंदोलन की रणनीति तैयार कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *